Khabar Cinema

एलाइट मॉडल लुक इंडिया 2015 का फाइनल राउंड हुआ सम्पन

           मॉडल को देख लगाता होंगा की आसन सा काम है, बस रैंप पर चलना है, तो यह आपकी ग़लतफहमी है, मॉडलिंग करना आसान नही सबसे मुश्किल काम है और उस पर भी उन्हें जज करना रेत में सुई खोजने के बराबर है, अगस्त महीने से एलाइट मॉडल लुक की तलाश हो रही है, दिल्ली, चनदिगढ, कोलकोता, बैंगलोर, चेन्नई और मुंबई में| दो महीनों में इन 6 राज्यों में कई रैंप शो आयोजित किए गए लाखो की संख्या में मॉडल ने दस्तक दी. हर जगह से बेस्ट मॉडल का चुनाव करना बचाओ का खेल नही था, सभी को कई परेशानियों का समाना करना पड़ा| खैर कुछ अच्छे के लिए कुछ तो करना होता ही है और किया भी गया,  एलाइट मॉडल लुक इंडिया 2015 के लिए 16 फाइनल किए गए, जिन्हें जाने माने मॉडल टर्निंग देने वाले मार्क रॉबिंसन और एरिका ओलिविरा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचा दिया जहां हर मॉडल की जाने की इच्छा होती है, यानि ग्रैंड फाइनल में यह 23 तारीख को दिल्हि में सम्पन् हुआ. इस कार्यक्रम में कई फैशन से जुड़े हस्तियां तो थी ही साथ ही डिजाइनर, हेयर डिजाइनर, स्त्य्लिस्त भी नजर आए. यहा रम्पा पर तीन राउंड हुए, सभी के अलग रंग . हर राउंड अपने आप में लाजवाब नजर आया. इस शो के जज किया वसंत कुमार मैक्स के सह निर्देशक है, विक्तोरिया दा सिल्वा जो प्रेसिडेंट है, और मार्क रॉबिंसन ने